ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल दागी: क्षेत्र में युद्ध का खतरा बढ़ा! 24 जून 2025 की बड़ी खबर पिछले 24 घंटों में मध्य पूर्व ने एक खतरनाक सैन्य उकसावे को देखा: ईरान ने कतर स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य ठिकाने अल-उदैद एयरबेस पर क्रूज मिसाइलें दागीं। यह हमला सीधे तौर पर अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को निशाना बनाने वाला पहला बड़ा एक्शन है, जिसने पूरे क्षेत्र में तनाव को विस्फोटक बना दिया है। 🔥 क्या हुआ? ताजा अपडेट्स समय व स्थान : 23 जून की देर रात, कतर की राजधानी दोहा से 35 किमी दूर अल-उदैद एयरबेस। हथियार : ईरानी IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) द्वारा दागी गईं शहाब-3 क्रूज मिसाइलें । क्षति : 2 हंगर नष्ट, 1 रनवे क्षतिग्रस्त। अमेरिकी सूत्रों के अनुसार 3 सैनिक घायल । अमेरिकी जवाब : एयरबेस की मिसाइल डिफेंस सिस्टम (थाड) ने 2 मिसाइलें मार गिराईं। ⚡ ईरान ने हमले का क्यों दिया औचित्य? "ईरानी विदेश मंत्रालय का बयान: "यह अमेरिका की आक्रामकता का जवाब है। पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन्स ने सीरिया में ईरानी सलाहकारों को मा...